Library

Library

उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित पुस्तकालय इस महाविद्यालय को अदभुत छवि प्रदान करते हुए कला संकाय की विभिन्न विषयों की उच्च स्तरीय पुस्तकों को संग्रहित हैं इसके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएँ , साप्ताहिक,मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक पत्र पत्रिकायें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहती हैं | वाचनालय में पत्रिकाएँ सुलभ करायी जाती हैं |एवं विषय से सम्बन्धित पुस्तकें भी स्वाध्ययन हेतु प्रदान की जाती हैं | पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए कार्यालय से निर्धारित फीस जमा कर पुस्तकालय कार्ड बनाया जाता हैं | प्राप्त पुस्तकें 15 दिन पर वापस कर पुनः दूसरी पुस्तकें प्राप्त करें अथवा निर्धारित अर्थदण्ड प्रतिदित के हिसाब से देना होता हैं | विषय/पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिताओं एवं शोध सम्बन्धी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं |

कम्प्यूटर शिक्षण (Computer Education)

महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था हैं, जिससे योग्य एवं अनुभव कम्प्यूटर साइन्स में प्रशिक्षण दिया जाता हैं | इच्छुक छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग से सम्पर्क करके प्रवेश प्राप्त करना होगा | महाविद्यालय में इन्टरनेट सुविधा भी उपलब्ध हैं | |

कम्प्यूटर शिक्षण (Computer Education)
Laboratory

Laboratory

महाविद्यालय में प्रायोगिक विषयों की सामग्री एवं उपकरणों से पूर्ण सज्जित प्रयोगशालाएं है | प्रायोगिक विषयों का चयन करने वाले छात्राओं द्वारा प्रयोगात्मक कार्य करते समय उपलब्ध उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों का उपयोग विभागीय अनुमति से किया जा सकेगा | प्रयोग के दौरान उपकरणों/प्रयोग सामग्रियों की टूट-फुट एवं पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा की होगी तथा ऐसी स्थिति में विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया अर्थदण्ड छात्र द्वारा अनिवार्य रूप से देय होगा |